क्राफ्टोंन बोहोत जल्दी अपनी पोपुलर मोबाईल बैटल गेम पाबजि मोबाईल कि आनेबाली pubg mobile 3.3 update रिलीज करेगी. लेकिन अब तक krafton या level infinite ने pubg mobile 3.3 update release date कि कोई भि जानकारी नही दिया है.
pubg mobile 3.2 update के बाद यह पाबजि मोबाईल कि सबसे बड़ा एक अपडेट होने जा रही है. इसमे एक से बरकर एक फीचर्स देखने को मिलेगा. लेकिन इस बार कि यह pubg mobile 3.3 update कि सबसे आकर्षित मोड है underwater mode. इससे पहले पाबजि मोबाईल में यह मोड नही था. इसलिए पाबजि मोबाईल यूजरस के लिए यह एक नेया एडवेंचर साबित हो सकती है.
pubg mobile 3.3 update के बारे में सबसे पहले पता चली थी 13 june 2024 में. उस दिन pubg mobile के अफिशल X हैन्डल पर यह नए अपडेट के बारे में कुछ संकेत दिया गेआ था. उसमे underwater यानिकी पानी के नीचे कि मिशन के बारे में भि जानकारी मिली थी.
पाबजि मोबाईल हर एक लैटस्ट अपडेट में एक साथ बोहोत चीजे देखने को मिलता है. जब पाबजि मोबाईल कि कोई नए अपडेट आती है तब उसमे नए कंटेन्ट, अलग अलग गेम मोड, नए वेपन्स, नए स्किनस और कुछ नए एक्स सूट देखने को मिलता है. जेसे पिछले 3.2 अपडेट में देखने को मिला था.
pubg mobile 3.3 update underwater mode
पाबजि मोबाईल 3.3 अपडेट पूरी तरह से अटलन्टिस के एक सुनकेन सिटी के ऊपर बेस्ड है. इसका मतलब पाबजि मोबाईल कि यह बाली अपडेट में पानी के नीचे एक्शन देखने को मिलेगा. अटलन्टिस के इस सहर में खिलाड़ी को एक नए वेपन Trident मिलेगा. इसके साथ पानी के नीचे बोहोत सारी लूट मिलेगी.
atlantis एक द्वीप का नाम है. यह द्वीप water city और ruins के बीचोंबीच है. यह द्वीप को deep island भि कहता है. अटलांटिस द्वीप इस अपडेट में एक नया हॉट ड्रॉप बनने जा रहा है जो trident प्राप्त करने का एकमात्र स्थान है. trident एक त्रिशूल के जेसा वेपन है, जिसमे अनेक शक्तियां हैं.