Battlegrounds Mobile India के प्रतीक्षित अपडेट यानिकी bgmi 3.3 update release date नजदीक आ चुकी है. बोहोत जल्दी क्राफ्टोंन के बैटलग्राउन्डस मोबाईल इंडिया 3.3 अपडेट रिलीज होगी.
लेकिन आपको क्या पता है bgmi 3.3 update release date कोनसी है. अगर नही पता है तो हम आपको आज बताएंगे कि battlegrounds mobile india 3.3 update कब रिलीज होने बाली है.
pubg mobile 3.3 update के बाद बैटलग्राउन्डस मोबाईल इंडिया के यूजरस bgmi 3.3 update कि प्रतीक्षा कर रही थी. कब bgmi 3.3 update release होगा और वोह नए फीचर्स को ट्राइ करेगा.
बैटलग्राउन्डस मोबाईल इंडिया के कोई भि नए अपडेट आने से पहले वो अपडेट उसके ग्लोबल वर्ज़न यानिकी पाबजि मोबाईल में आ जाती है. जेसे इसबार पाबजि मोबाईल 3.3 अपडेट में हम ने देखा था कि नए फीचर के रूप में क्राफ्टोंन ने Underwater Themed Mode और Payload Mode को लौंच किया है.
नए मोड का मतलब है नए weapon, skins, characters और Points of Interest (POI). यह सभी आनेबाली bgmi 3.3 update में भि ऐड किया गेआ है. जब आप battlegrounds mobile india को अपडेट करेंगे तो आपके गेम में अपने आप यह सभी फीचर आ जाएगी.
BGMI 3.3 Update Release Date & Time
BGMI 3.3 update release date है 18 july 2024. Google Play Store में यानिकी android यूजरस के लिए 18 july 2024, 6:30 से 11:30 AM के बीच और App Store में यानिकी ios यूजरस के लिए 18 july 2024, 08:30 AM के बीच रिलीज होगी.
बैटलग्राउन्डस मोबाईल इंडिया अफिशल वेबसाईट में क्राफ्टोंन ने बताया है कि यह एक अनुमानित डेट और समय है. परिस्थितियों के ऊपर निर्भर करते हुए समय अलग हो सकता है.
इसके साथ क्राफ्टोंन ने यह भि बताया है कि यदि संभव हो तो bgmi को अपडेट करते समय wi-fi का इस्तेमाल करें. क्योंकि कोई भि नए अपडेट को डाउनलोड करने में बहुत सारा मोबाइल डेटा खर्च हो सकता है. अपडेट आने में देर हुआ या जल्दी अपडेट आए तो उसके बारे में क्राफ्टोंन आपको सूचित करेगा.