हालहि में Riot Games ने चाइना में अपना सबसे प्रतीक्षित मोबाईल गेम Valorant Mobile की प्री रेजिस्ट्रैशन चालू किया हैं. लेकिन यह सिर्फ चाइना बालों के लिए हैं और कोई देशों के लिए नही हैं. मतलब वलोरन्त मोबाईल की अभी ग्लोबल लॉन्च नही होगी.
चाइना को छोरकर यह सभी वलोरन्त यूजरस के मन में चल रही होगी की कब वलोरन्त की ग्लोबल रिलीज होगी ताकी वोह उसे अपने मोबाईल में इन्सटल करके खेल पाए. लेकिन डेवलपर की तरफ से अभी तक इसके बारे में कोई अपडेट नही आई हैं.
रिओट गेम्स चाइनीज विडिओ गेम डेवलपर कंपनी LightSpeed Studios के साथ मिलकर अपनी Valorant Mobile को बनाया हैं. यह गेम को Huawei App Store से या इसके अफिशल प्री रेजिस्ट्रैशन वेबसाईट से भी रेजिस्ट्रैशन कर सकते हैं. वेबसाईट के माध्यम से प्री रेजिस्ट्रैशन करने के लिए आप के पास QQ Account या WeChat की Account होना चाइए.
आज या कल वलोरन्त मोबाईल को डेवलपर ग्लोबली रिलीज करेगी यानिकी भारत में भी वलोरन्त मोबाईल रिलीज होगी. लेकिन क्या सच में भारत में वलोरन्त मोबाईल रिलीज हो पाएगी. यह सबाल इसलिए उठ रही हैं क्योंकि भारत में चाइनीज एप / गेम्स या चाइनीज कंपनी से सम्बंधित दूसरी कोई भी कंपनी की एप / गेम्स ban हैं.
वलोरन्त मोबाईल की पार्टनर डेवलपर LightSpeed Studios की एक पोपुलर गेम हैं PUBG Mobile जिसे भारत सरकार ने 2 सितमबर 2020 में 59 चाइनीज एप के साथ ban किया हैं. उस समय सुरक्षा चिंता और चाइना के साथ बिबादो के कारण The Ministry of Electronics and Information Technology of India ने सेक्शन 69A act के अंदर सभी चाइनीज अप्प्स और गेम्स को ban किया था.
भारत में PUBG Mobile ban हो जाने के बाद इसके पब्लिशर Krafton ने 17 जून 2021 में पाबजि मोबाईल की भारतीय संस्करण यानिकी Battlegrounds Mobile India को रिलीज करी थी. वेसे ही कुछ Valorant Mobile के लिए भी होगी या नही यह आगे जाके पता चलेगी.
Valorant Mobile Release Date
वलोरन्त मोबाईल की कोई रिलीज डेट अभी तक डेवलपर Riot Games ने घोषित नही किया हैं. डेवलपर ने सिर्फ 21 अप्रिल 2025 को गेम की प्री रेजिस्ट्रैशन डेट घोषित किया हैं जो सिर्फ चाइना में उपलब्ध होगी. लेकिन कब बाकी और देशों में रिलीज होगी इसकी कोई भी जानकारी नही दिया हैं.