Free Fire Addicted Boy is Killed By His Own Uncle From India Bengaluru City

एक Free Fire addicted लड़के को उसी के अंकल ने ही कतल कर दी. यह घटना भारत के बेंगलुरू शहर से हैं. पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति GR Nagaprasad को अरेस्ट किया हैं. यह ब्यक्ति ने उसके बहन के 14 साल के लड़के जो फ्री फायर गेम खेलते खेलते आसक्त हो गई थी उसे हत्या किया हैं.

उस ब्यक्ति ने पुलिस को बताया की उसका भांजा हर दिन Free Fire खेलता था और हमेशा वो गेम के आइटमस के लिए पैसा मांगता था. धीरे धीरे करके जब जादा पैसा मांगने लगा तब गुस्से में आ के वो उसके जान ले ली.

यह घटना घटी थी 4 अगस्त 2025 में Bengaluru शहर के विनायक नगर के पाइप्लाइन रोड की Kumbarahalli इलाका में. जिसके ऊपर हत्या की आरोप हैं वो GR Nagaprasad एक सिक्युरिटी गार्ड हैं. वो अपने भांजा Amogh Keerthi के साथ पिछली रात जादा पैसा मांगने को लेकर बोहोत झगड़ा किया था.

और पढ़े:

पुलिस के बयान के अनुसार जब नगरप्रसाद ने पैसा देने से माना किया तो उसका भांजा ने उसके ऊपर जोर से चिल्लाई और जाके सो गई. फिर लगभग 4 अगस्त के सुबह के 5:50 बजे जब लड़का सो रहा था तब उसके अंकल ने पहले उसका मुँह बंद कर दिया और हाथ-पैर बाँध दिए गए और रसोई के चाकू से उसका गला काट दिया. लड़के ने कुछ समय तक संघर्ष किया और अंत में अपना चोटों के कारण दम तौर दिया.

अपना भांजे को मरने के बाद नगरप्रसाद ने चाकू को साफ किया और बैग पैक कर एक झील में कूदकर आत्मा हत्या करने की सोच रहा था लेकिन वो एसा कर नही पाया. फिर वो शहर छोर कर दूर चल गेया लेकिन उसके पास पैसा न होने के कारण नगरप्रसाद ने तीन दिन बाद यनिकी 7 अगस्त 2025 में Soladevanahalli पुलिस स्टेशन जाके सरेन्डर किया.

अदालत ने उसे हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के बयान के अनुसार फ्री फायर अडडिक्टेड लड़का Amogh Keerthi पिछले 11 महीने से उसके अंकल के साथ रह रही हैं. क्योंकि उसका माता Shilpa और पिता Prashanth अलग हो चुका था और वो रहने के लिए अपने अंकल के पास चली गई थी.

Leave a Comment