FAUG Domination: India’s most awaited multiplayer game is available now

भारत का बहुप्रतीक्षित मल्टीप्लेयर मोबाईल गेम FAUG Domination अब उपलब्ध हैं. Nazara Publishing का यह गेम 30 अप्रिल 2025 से गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध हो गेई हैं. यह गेम के बारे में nCORE Games के Vishal Gondal इससे पहले अपनी सोशल मीडिया पर बताया था.

पिछले साल 26 जून में nazara technologies, ncore games और dot9 games एकसाथ पार्ट्नर्शिप करके FAUG Domiantion को घोषणा कि थी. तब उनहो ने गेम के रिलीज डेट के बारे में कोई अपडेट नही दिया था. लेकिन तब से गूगल प्ले स्टोर में गेम की प्री-रेजिस्ट्रैशन चालू हो गेई थी.

फिलहाल गेम अभी एप्पल के एप स्टोर में उपलब्ध नही हैं. लेकिन इस साल अंत में सएत यह गेम एप स्टोर में भी उपलब्ध होगी. इस साल भारत में होने बाली WAVES Summit में गेम के जानकारी को प्रकाशित किया गेआ था. इस समिट में गेम के ब्रांड एम्बेसडर Akshay Kumar भी उपस्थित थी.

असल में FAUG Domination गेम की डेवलपर हैं dot9 games जो ncore games की एक स्टूडियो हैं. फ़ोजी गेम सीरीज के पिछली गेम FAUG यानिकी Fearless and United Guards को बनाया था nCORE Games ने. वो गेम रिलीज हुई थी 26 January 2021 में android के लिए और March 2021 में रिलीज हुई थी iOS के लिए.

यूनिटी इंजन पर बनी FAUG एक single player गेम थी. गेम को पहले सबके सामने लेकार आई थी बॉलीवुड ऐक्टर अक्षय कुमार. लेकिन बाद में करीब दो साल गेम में कोई अपडेट न आने के कारण 2024 में इसे गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से हटाया गेआ था.

How to download FAUG Domination from Google Play Store

1. पहले एंड्रॉयड मोबाईल में गूगल प्ले स्टोर को ओपेन करें.

2. फिर सर्च सर्च में जा कर FAUG Domination लिख कर सर्च करें.

3. उसके बाद इन्सटल बटन पर क्लिक करके गेम को मोबाईल में इन्सटल करें. अगर आप पहले से गेम को प्री-रजिस्टर किया हैं तो रिलीज होने के तुरंत बाद ही गेम आप के मोबाईल में अपने आप इन्सटल हो चुकी हैं.

Leave a Comment