क्राफ्टोंन के पाबजि सीरीज की PUBG: Battlegrounds के बाद और एक माल्टिप्लेयर एक्शन गेम PUBG: Blindspot बोहोत जल्दी रिलीज होने बाली हैं. यह एक मल्टीप्लेयर 5 vs 5 मिलिटरी शूटिंग गेम हैं.
पाबजि सीरीज के यह गेम सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ के लिए रिलीज होगी. इसलिए इसे खेलने के लिए Steam से इसे खरीदना परेगा. स्टीम एक गेमिंग सॉफ्टवेयर हैं pc में गेम खेलने के लिए. यहा पर अलग अलग टाइप के pc गेम को आप खरीद के खेल सकते हो.
क्राफ्टोंन के आनेबाली PUBG Blindspot को बनाया हैं PUBG Corporation और ARC Team ने. यह गेम को पहले Project ARC नाम दिया गेआ था. स्टीम पर 21 फ़रवरी इसके डेमो भी रिलीज हुई थी. लेकिन अब गेम के वो डेमो वर्ज़न उपलब्ध नही हैं. क्राफ्टोंन ने उसे दुनिया भर में सिर्फ कुछ प्लेयरस के लिए उपलब्ध किया था.
डेवलपर के मौताबेक PUBG Blindspot एक वास्तवादी और तेज़ गति वाला शूटिंग गेम हैं. इस गेम में आप आपने टीम के साथी के साथ रियल टाइम को शेयर कर सकते हो और अलग अलग प्रकार के टूल्स को बना सकते हो और अपनी टीम की कूट नीतियो को इस्तेमाल भी कर सकते हो.
PUBG Blindspot All Features
Fast-Paced Military Gun Action :
पाबजि बैटलग्राउन्डस के तरह इसमे भी असली शूटिंग और तेज़ गति वाला शूटिंग के जेसा अनुभव होगी. यह गेम में assault rifles, submachine guns, shotguns, long-range weapons, sniper rifles, DMR, pistols और grenade launchers देखने को मिलेगा. लड़ाई करते समय एक टॉप शूटर के जेसा सभी कैरिक्टर लड़ेंगे.
Combat Centered Around the Crypt :
यह गेम में एक बॉम्ब मिशन रुल्स हैं. आप के टीम का मिशन होगा छुपे हुए क्रिप्ट को ढूंढ के निकालना और एक Decrypter को इन्सटल करना. उसके बाद ग्रिनेड लौंचर्स और विस्फोटक हथौड़े के मदद से दीवारों को तोड़ना होगा और दुश्मनो से क्रिप्ट को बचाना होगा.
Deep CQB Cooperative Tactics :
CQB यानिकी Close-quarters Battle जो एक इंडूर गन्फाइट हैं. खास तौर पर दुश्मनो की नज़र हटाने के लिए और उन्हे तुरंत टारगेट करने के लिए इस तरीको को इस्तेमाल करनी होगी. इस टेक्नीक में दुश्मन आप के ऊपर हमला करने से पहले उनके ऊपर आप को हमला करनी होगी.
Unique Characters with Specialized Gadgets :
PUBG Blindspot गेम में हर एक यूनीक कैरिक्टर के लिए एक खास गैजेट्स यानिकी वेपन हैं.
PUBG Blindspot PC Requirements
Minimum Requirements:
- Operating System: Windows 10
- Processor: i3 13th gen processor / Ryzen 2700X
- Memory: RAM 16 GB
- Graphics Card: GTX 1050, RX 580
- DirectX: 12 Version
- Internet Connection: Broadband Internet Connection
- Storage: 4 GB Space