What is Game Jam of WAVES 2025 in India

Game Jam एक नेया उपक्रम और मौका हैं हर एक इंडियन गेम डेवलपर के लिए. भारत सरकार के द्वारा आयोजित World Audio-Visual Entertainment Summit यानिकी WAVES 2025 का एक पार्ट हैं यह गेम जाम.

यह उपक्रम का नाम दिया गेआ हैं ” Road to Game Jam “. इस ईवेंट में इंडियन गेम डेवलपर को एक मौका मिलेगा खुदके के प्रोजेक्ट को प्रदर्शन करने का. इसके साथ इंडियन गेम डेवलपरस बेस्ट दश गेम्स की घोषणा करेगी और अपनी जगह को सुरक्षित करेगी.

यह गेम जाम को हाइलाइट किया जाएगा WAVES 2025 में जिसे 1 May से 4 May तक मुंबई में आयोजित किया गेआ हैं. इस प्रोग्राम में भारत में गेमिंग के भविष्य को निश्चित करने कि जश्न मनाना जाएगा.

Kratos Gamer Network (KGeN) के साथ मिलकर वेव्स में गेम जाम को आयोजित करेगी Game Developer Association of India (GDAI). गेम जाम को दो हिस्सों में बाटा गेआ हैं एक हैं Animation, Visual Effects, Gaming, and Comics और दूसरी हैं Augmented Reality/Virtual Reality and the Metaverse.

Game Jam Participation

रोड टू गेम जाम में भारत के 453 शहरों और 1650 से अधिक कॉलेजों से लगभग 5500 से अधिक रेजिस्ट्रैशन हुई हैं. इससे यह अनुमान किया जा सकता हैं कि गेम जाम भारत के युबा के गेम डेवलपमेंट टैलेंट को उत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण कदम हैं.

यह ईवेंट में भाग लेने बाली डेवलपरस की गेम डिजाइन, गेमिंग स्टोरी बनाने में और गेमिंग के व्यवसाय को और भी उन्नत करने के लिए गेमिंग इंडस्ट्री के बड़े बड़े लीडर को बुलाया गेआ हैं.

बोहोत सारी टीमो के अंदर सिर्फ 175 टीम को सिलेक्ट किया जाएगी. यह टीम्स ही केबल असली गेम्स को सबमिट करने में सफल होगी. बाकी टीम्स प्रोग्राम से बाहर हो जाएगी.

गेम जाम के माध्यम से निधारित top 10 games को 1 May से 4 May तक मुंबई में होने बाली Waves Summit सम्मेलन में प्रदर्शित किया जाएगा.

Game Jam Rewards

मुंबई वेव्स समिट में जो गेम जाम को आयोजित किया गेआ हैं उसकी कुल प्राइज़ पूल हैं सात लाख. यह रिवार्डस को टोप थ्री टीम के अंदर बाट दिया जाएगा. इनमे से विनर को मिलेगा 3.5 लाख, फर्स्ट रनर आप को मिलेगा 2 लाख और सेकंड रनर आप को मिलेगा 1.5 लाख. टोप थ्री टीम को ग्लोबल जूरी के द्वारा चुना जाएगी.

Leave a Comment